Visitors have accessed this post 10 times.
सिकंदराराऊ : कासगंज रोड स्थित गांव अगसौली में पांच दिन पूर्व एक महिला पर खेत में कार्य करने के दौरान आवारा पशु ने हमला कर दिया । जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । बुधवार को महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया ।
बताया जाता है कि गांव अगसौली निवासी 45 वर्षीय
तेसीम पत्नी सलीम पांच दिन पूर्व खेत में मटर तोड़ रही थी । तभी अचानक एक आवारा पशु ने महिला पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गई । महिला का अलीगढ़ मेडिकल में उपचार चल रहा था । परिजन महिला को घर ले आए । बुधवार को महिला की मौत हो गई । जिससे परिजनो में हाहाकार मच गया और गांव में मातम पसर गया । महिला की मौत से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :