Visitors have accessed this post 15 times.
सिकंदराराऊ : भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) की किसान चेतना यात्रा फिरोजाबाद से चलकर मंगलवार को कस्बा में पहुंची । यात्रा पहले कस्बा पुरदिलनगर पहुंची और उसके बाद कस्बा सिकंदराराऊ पहुंची । यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा सोमवार को फिरोजाबाद से शुरू हुई थी । किसान चेतना यात्रा का कस्बा में भव्य स्वागत किया गया ।
यूनियन के जिला अध्यक्ष राम जादौन के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया । यात्रा के दौरान किसानों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाए और लोगों ने इसका स्वागत किया । सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। यह चेतना यात्रा किसानों की समस्याओं को लेकर निकाली गई है । यूनियन के अनुसार यात्रा 11 फरवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय पर पहुंचेगी । जहां किसानों की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा । भारतीय किसान यूनियन लगातार किसानों के हित के लिए आवाज उठाती रही है । लगातार आंदोलन कर रही है ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :