Visitors have accessed this post 17 times.
सिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में बसंत पंचमी के अवसर पर बसंत काव्योत्सव 2025 का आयोजन आर.के.यादव इण्टर कालेज अगसौली चौराहा पर स्कूल प्रबन्धक अमर सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन शायर आतिश सोलंकी ने किया।
मुख्य अतिथि के रुप में रजत यादव नायब तहसीलदार हसायन तहसील सि.राऊ, विशिष्ठ अतिथि अशोक जादौन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद, समाजसेवी जयपाल सिंह चौहान, बबलू सिसौदिया नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय पंचायत परिषद, योगेन्द्र राजपूत जिला महामंत्री पिछडा मोर्चा भाजपा हाथरस, भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने मां सरस्वती के सामने माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आमन्त्रित सभी अतिथि, समाजसेवियों कवियों को आयोजक रिंकू यादव, कर्तव्य कुमार लेखपाल व स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार द्वारा सम्मानित किया ।
बसंत काव्योत्सव में सरस्वती वन्दना से शायर अब्दुल कदीर जिया ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
शायर आतिश सोलंकी ने पढ़ा –
हो दुनिया की बादशाहत सोने का घर हमारा
पापा बगैर हम को कुछ भी नहीं गवारा
कवि महेश यादव संघर्षी ने पढ़ा-
ऋतुओं के राजा छाये हैं,चारों और बसंत हैं
बरसा गरमी शरद और हेमंत शिशिर बसंत है
वरिष्ठ शायर अहमद अमजदी बदायूंँनी ने पढा
हिन्दू ना समझना ना मुसलमान समझना
जालिम को हमेशा बुरा इंसान समझना
दिल्ली से पधारे गीतकार सर्जन शीतल ने पढा
रख लिया है तो उपवास मत तोडना
जो भी सम्बन्ध है खास मत तोडना
अलीगढ से पधारे शायर जाहिद खान राहत ने पढ़ा
मैं अभी तोड के आ जाऊंगा सारी रस्में
सिर्फ इक बार इशारा करो जाने जाना..
एटा से पधारी कवयित्री अल्का सिंह अदभुत ने पढा
कब तक मीरा बनकर के विष का प्याला पीना होगा
कब तक हमको अग्नि परीक्षा देकर जीना होगा इनके अलावा शायर अहमद अमजदी बदायूं,डॉ.पी.एस.आलम चौधरी एटा,अवशेष विमल मानवतावादी सादाबाद,ओजकवि मनोज मंजुल कासगंज, डॉ.मुहम्मद मियां उझानी, कवयित्री गीता सिंह गीत सिकन्द्राराऊ, शायर शिवम अश्क सोरों, राजवीर तरंग बदायूं व कुमार शिव संभव ने शानदार काव्य पाठ किया।
समारोह में जसवीर सिंह यादव,रुम सिंह यादव, राकेश बीज बाले,संतोष नाती, अरुण यादव,हनीश खान, शाहरुख़ खान,अखिलेश शास्त्री,डाँ.संजय कुमार प्रधानाचार्य,सर्वेश कुमार,दिनेश कुमार, श्रीनिवास मुनीम जी, संजीव यादव देव कुशवाह,विमल कुशवाह,रामनिवास चौहान, लेखराज, राकेश यादव,आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAYA CHATURVEDI
यह भी देखें :