Visitors have accessed this post 15 times.
सिकंदराराऊ : बुधवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. हिमांशु राय ने ‘सड़क सुरक्षा: जीवन रक्षा’ और समारोह विश्वनाथ प्रताप सिंह ने ‘उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’ पर संगोष्ठी का आयोजन कराया। इन दोनों संगोष्ठियों की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी जीवंत सहभागिता कर संगोष्ठियों को सफल बनाया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं जैसे- सुरभि, वर्तिका, आयुषी, प्रशांत, अभिनव आदि ने सड़क सुरक्षा पर अपने बहुमूल्य विचार प्रकट किए। सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता वाणिज्य विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अजब सिंह थे | उन्होंने वर्तमान में देश एवं समाज के समक्ष सड़क सुरक्षा सुनिश्चितता को एक प्रमुख चुनौती बताते हुए छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बुधवार को महाविद्यालय में एक अन्य संगोष्ठी का आयोजन उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के सुअवसर पर हुआ, जिसका विषय ‘उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा’ था। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ हिमांशु रॉय थे।डॉ. हिमांशु रॉय ने ब्रिटिश काल से लेकर वर्तमान तक उत्तर प्रदेश के निर्माण एवं उसके विकास क्रम को छात्र-छात्राओं के समझ रखते हुए उत्तर प्रदेश को ‘भारत की विकास यात्रा का इंजन’ कहा। संगोष्ठियों का समापन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली के सारगर्भित उद्बोधन से हुआ। प्राचार्या ने सड़क सुरक्षा के निर्धारण हेतु शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए छात्र- छात्राओं के मन-ह्रदय में नागरिक कर्तव्य का भाव जगाया। संगोष्ठियों का संचालन विश्वनाथ प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर अरवेश,बृजमोहन, रॉय सिंह एवं आदि लोग उपस्थित रहे |
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :