सिकंदराराऊ : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के मण्डल संयोजक अलीगढ महेश यादव संघर्षी व हाथरस जनपद के जिला संयोजक हरपाल सिंह यादव के नेतृत्व में जनपद में सदस्यता अभियान बहुत ही तेजी से चल रहा है, जनपद के सभी ब्लॉकों व नगरों में जिम्मेदारियां सक्रिय लोगों को दे दी है।
मण्डल संयोजक महेश यादव संघर्षी ने बताया कि आज तक लगभग हाथरस जनपद में 351 यादवों को सदस्यता दिलाई गई। सदस्यता दिलाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि यादव समाज के सभी लोगों के प्रदेश व मण्डल में नाम और नंबर पहुंच जायेंगे ।
इस मौके पर समीर यादव एडवोकेट, संजीव यादव नावली, नगेन्द्र रिंकू यादव, शिक्षक सत्यवीर यादव, श्रीनिवास यादव मुनीम जी, प्रवेन्द्र यादव एडवोकेट लालगढी, राजपाल यादव गौसगंज, जितेन्द्र यादव हसायन, उजागर यादव, गगन यादव, सुखवीर यादव, राजेश यादव एडवोकेट, शैलेन्द्र यादव हसायन सहित तमाम सजातीय बन्धुओं को सदस्यता ग्रहण करायी।