पुरदिलनगर : कस्बे के मुख्य बाजार में श्री राम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर रामलला महोत्सव के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें रामलला और बजरंग बली के चित्र के साथ पुष्प अर्पित किए गए।साथ में ही अन्नकूट की प्रसादी एवं पूड़ी का वितरण किया गया ।इस मौके पर पत्रकार कन्हैया शर्मा,सत्य प्रकाश शर्मा, दत्तात्रे द्विवेदी,शैलेश काकाणी, सचिन जाखेटिया,गोपाल ,, तपिश व्याणी, ,कपिल महेश्वरी , कपिश महेश्वरी ,मनोज काकाणी, आयुष,दिव्यम,अन्य लोग मौजूद रहे|
INPUT – PUSHPKANT SHARMA