हाथरस : जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के आदेश क्रम में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक व प्रवर्तन टीम अलीगढ प्रभार मय आबकारी टीम के साथ सिकंदराराऊ स्थित संदिग्ध ग्राम गिहार बस्ती कासगंज मार्ग व एटा मार्ग पर दबिश दी गई, साथ ही अपराध निरोधक क्षेत्र सिकंदरा राऊ में स्थित दुकानों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन, टेस्ट परचेज कर ओवर रेटिंग की जांच की गई। दुकानों के नियमानुसार संचालन, दुकानों में पर्याप्त मदिरा, बीयर के स्टॉक को सुनिश्चित करने के लिए अनुज्ञापियों को निर्देश दिए गए। निरीक्षण में कुलदीप चौहान आबकारी निरीक्षक मय टीम अलीगढ़ प्रभार आबकारी के साथ मौजूद रहे।