Visitors have accessed this post 11 times.

हाथरस : प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट सीए लोकेश वार्ष्णेय ने मथुरा में आईसीएआई (भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान) की स्थानीय शाखा के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह चुनाव 18 जनवरी को आयोजित होगा। यह चुनाव मथुरा शाखा के प्रबंध समिति के 4 वर्षीय कार्यकाल (2025 – 2029) के लिए होगा | इस चुनाव में 11 प्रतिभागी अपनी किस्मत आजमाएंगे जिसमें से छह लोग जीतकर कमेटी का हिस्सा बनेगा |

सीए लोकेश वार्ष्णेय ने अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य मथुरा शाखा को सशक्त बनाना और स्थानीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के पेशेवर विकास के लिए नए अवसर प्रदान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि वे चुने जाते हैं, तो वे युवा सीए और छात्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम और नेटवर्किंग के लिए मंच प्रदान करेंगे।इस चुनाव मे मथुरा, वृन्दावन ,कोसीकलां,माँट , राया, सोनई , मुरसान , हाथरस, सिकंद्रराव, सासनी के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को वोट डालने का अधिकार है |चुनाव में बड़ी संख्या में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के भाग लेने की उम्मीद है।

18 जनवरी को होने वाले इस चुनाव में, सीए लोकेश वार्ष्णेय ने सभी से अपील की कि वे अपने बहुमूल्य वोट देकर उनके प्रयासों को समर्थन प्रदान करें।
नामांकन के समय हाथरस से सीए प्रतीक अग्रवाल,सीए नितिन अग्रवाल, सीए आकाश दीप गुप्ता साथ में मौजूद रहे |