Visitors have accessed this post 13 times.

सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में सांस्कृतिक पर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सामाजिक समरसता एवं पूर्व छात्र परिषद गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविंद कुमार ने हिंदुत्व की ध्वजा फहराने वाले स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गोविंद कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने संपूर्ण जीवन राष्ट् हित के लिए समर्पित कर दिया तथा हिंदुत्व की मिसाल को शिकागो तक जलाने का कार्य किया। युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा की उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको आज के बदलते परिवेश में युवाओं को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज का काल संक्रमण काल है । इस प्रकृति से हमें शिक्षा लेनी होगी आज केवल सूर्य दक्षिण से उत्तरायण ही नहीं हुआ है । मानव में विकृतियां भी तीव्रता से परिवर्तन का कार्य कर रही है ऐसे समय में नैतिक पक्ष पर विशेष बल देना होगा । जिसकी मिसाल महाकुंभ पर देखी जा सकती है। महाकुंभ भारतीय संस्कृति की विरासत है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने कहा कि हिंदू संस्कृति की रक्षा से ही हिंदुत्व की रक्षा हो सकती है। इस अवसर पर भैया बहनों ने भोजन मंत्र के पश्चात पंक्तिबद्ध खिचड़ी भोज किया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी प्रश्नतापूर्वक सहभाग किया तथा कार्यक्रम का संचालन दान सहाय ने किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी नीरज वैश्य , राजेंद्र मोहन सक्सैना, मनोज वार्ष्णेय , विपिन लाल कुमार पूर्व प्रचारक, तहसील प्रचारक तुलसीदास, प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता, सुभाष कुमार प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर , निरंजन लाल , प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर , कवि शिवम कुमार आजाद, प्रशान्त विक्रम, सरिता,रीना सिंह, ब्रजेश चौहान, रक्षपाल सिंह, आचार्य एवं आचार्या बहिनें उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :