Visitors have accessed this post 16 times.

सिकंदराराऊ : एटा रोड स्थित रेलवे फाटक के पास महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज से पेपर देकर आ रही छात्रा को बाईक ने टक्कर मार दी और बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई जिससे छात्रा सहित बाइक सवार भी घायल हो गया |
कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी निवासी मोहिनी एटा रोड स्थित महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज से पेपर देकर आ रही थी | रेलवे फाटक के पास एटा की तरफ से आ रही बाईक ने मोहिनी को टक्कर मार दी,और बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई | जिससे छात्रा मोहिनी सहित बाईक सवार महेंद्र पुत्र तेजवीर सिंह निवासी पोरा भी घायल हो गया | राहगीरों की मदद से मोहिनी और महेंद्र को रोड से उठाया गया और निजी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया |

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :