Visitors have accessed this post 15 times.
सिकंदराराऊ : मंगलवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. हिमांशु राय के प्रभारत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं परीक्षा की तैयारी अभिन्यास पर सफल परिचर्चा का आयोजन हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन की अध्यक्षता में आयोजित इन कार्यक्रमों में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी जीवंत सहभागिता प्रदर्शित की। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं अपने बहुमूल्य विचार प्रकट किए, वहीं परीक्षा की तैयारी अभिन्यास में उन्होंने परीक्षा से संबंधित अपनी अनेक जिज्ञासाओं को प्राध्यापकों के समक्ष रखा। प्राचार्या के निर्देशानुसार सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तत्वाधान में अग्रिम दिनों में अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
परीक्षा की तैयारी अभिन्यास कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ अजब सिंह थे। उन्होंने महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं के सम्मुख परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की रणनीति, परीक्षा के तनाव को नियंत्रित करने, परीक्षा कक्ष में प्रश्नों के स्वरूप को समझने आदि से संबंधित अपने विचार रखे।
प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने दोनों कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में अपने संबोधन के माध्यम से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सड़क सुरक्षा सुनिश्चिता में अपना योगदान देने को प्रेरित किया।
इस शुभ अवसर पर प्रो. राम बहादुर , प्रो. विनीता जी, प्रो. मंजू उपाध्याय , डॉ. जितेंद्र कुमार परमार, डॉ. गोविंद अग्रवाल, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अरवेश कुमार, बृजमोहन आदि उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :