Visitors have accessed this post 25 times.

सिकंदराराऊ : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शक्ति धाम केंद्र के नवीन भवन का विधि विधान से लोकार्पण हुआ। मुख्य अतिथि उझानी से पधारी राज योगिनी मीरा दीदी, कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यभान सिंह, प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष भ्राता बबलू सिसोदिया ने पूजा अर्चना व नारियल तोड़कर, फीता काटकर लोकार्पण किया। राज योगिनी मीरा दीदी ने नवीन भवन के लोकार्पण की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि शक्ति धाम केंद्र में ब्रह्माकुमारी भाई बहनों द्वारा आध्यात्मिक राज योग बाबा की मुरली का यशोगान अत्यंत ही मंगलकारी शुभकारी कल्याणकारी है। आज के समय के परिपेक्ष में लोगों में व्याप्त विषय विकार अशांति दुख का कारण है । हम शक्ति धाम केंद्र के माध्यम से आगंतुक भाई बहनों को अपने एक अवगुण का दान करने संकल्प लेते हैं।
शक्ति धाम केंद्र की प्रभारी नैना दीदी एवं कार्यक्रम संयोजक सुनील शर्मा ने आगंतुक अतिथियों को शाल उढा कर, स्मृति चिन्ह एवं ईश्वरी सौगात देकर स्वागत किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अलीगंज से पधारी ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी, दैनिक जागरण के पूर्व जिला प्रभारी सुधीर भारद्वाज, पूर्व सभासद चेतन शर्मा, सरला शर्मा, प्रभा शर्मा, रितु, अंजना, हिमानी, नीरू ,रजनी ,कांति माता, अरुण कुमार, सोनू भाई , मुन्ना लाल , शकुंतला देवी , लक्ष्मण स्वरूप ,नीलम देवी , ज्योति शर्मा ,प्रतीक शर्मा, प्रबल शर्मा, पारस शर्मा, युवराज पंडित , परी शर्मा ,वर्तिका शर्मा आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :