breaking 1

Visitors have accessed this post 16 times.

हाथरस : आज पूरे देश में नवनर्ष यानी न्यू ईयर मनाया जा रहा है लेकिन हाथरस वालों को न्यू ईयर फिर यादगार देकर जा रहा। पिछले नवनर्ष से ठीक एक दिन पहले 31 दिसम्बर को कुछ युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर वापस लौट रहे थे कि वह श्रीराम मन्दिर के पास बनी रेलवे की बाउन्ड्री से टकरा गए जिसमें 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। लोग उस हादसों को न्यू ईयर पर नहीं भूला सके तो फिर हाथरस में उसी दिन एक ओर नववर्ष पर बड़ा हादसा आगरा अलीगढ नेशनल हाइवे के निकट हतीसा पुल के पास हो गया। जिसमें बाइक सवार मां बेटे सहित एक बाइक सवार रेलवे पुलिस कर्मी की ट्रक पलटने से मौत हो गई। जिससे पूरे जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। और पलटे ट्रक को लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद उठवाया और यातायात सुचारू किया। इस हादसे ने पिछले हादसों को फिर ताजा कर दिया और लोगों की जुवां पर हाथरस में हो रहे हादसों को लेकर दुख जताया।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :