Visitors have accessed this post 28 times.
सिकंदराराऊ : बांके बिहारी मंदिर नौरंगाबाद पश्चिमी में राधा निकुंज बिहारी का तीन दिवसीय विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।इसी कार्यक्रम के तहत आज सुबह भात प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी भक्तों के बीच हर्षोल्लास के साथ मंडी गांधी मंदिर रामलीला मैदान से प्रभु निकुंज बिहारी की बारात निकली।प्रभु के अलौकिक श्रंगार के उपरांत रथ पर विराजमान होकर प्रभु की बारात नगर के प्रमुख मार्गों के बीच निकली और मंदिर बांके विहारी पर समापन हुआ।उसके उपरांत पाणिग्रहण संस्कार बडे धूम धाम से सम्पन्न हुआ।
बांके बिहारी मंदिर के मुख्य आयोजक राजकुमार वार्ष्णेय ने विबाह समारोह में आए सभी भक्तों को प्रसादम ग्रहण कराया प्रभु की बारात में सिकन्दराराव के विधायक पुत्र डॉ तरुण राणा ने पुष्प वर्षा कर सभी भक्तों का स्वागत किया।
उनके साथ पुष्प वर्षा में पंकज गुप्ता जिलाकोषाध्यक्ष, मुकुल गुप्ता मंडल अध्यक्ष, सूरज वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, गिरीश मोहन गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय अध्यक्ष ब्यापार मंडल, वैभव वार्ष्णेय, मोनू माहेश्वरी , अभितेश राजाजी, अमर दरगढ़, विनय माहेश्वरी, कपिल वर्मा, शिवम माहेश्वरी, नवनीत माहेश्वरी, संस्कार वार्ष्णेय, प्रभाकर गुप्ता, आरती वार्ष्णेय, विधी वार्ष्णेय, भावना वार्ष्णेय, कनकलता वार्ष्णेय, पूनम वार्ष्णेय, मीनू माहेश्वरी, यतेन्द्र कुमार, अमूल वार्ष्णेय, अतुल वार्ष्णेय, सागर वार्ष्णेय आदि श्रद्धालू उपश्थित थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :