Visitors have accessed this post 28 times.
हाथरस : शहर के ज्यादातर इलाकों में बिजली के खंभे बेहद जर्जर हालत में हैं। ओढ़पुरा नई बस्ती में अचानक बिजली का खंभा गिर गया। गनीमत यह रही कि इसकी वजह से कोई हादसा नहीं हुआ। विद्युत उपकेंद्र पर इसकी सूचना दी गई, लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति को बंद किया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 36 घंटे बीतने के बाद भी इस खंभे को वहां से नहीं हटवाया गया है। मथुरा रोड स्थित ओढ़पुरा नई बस्ती में विद्युत विभाग द्वारा जर्जर पोल व बंच केविल बदलने का काम किया जा रहा है। विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा नई बस्ती में कई खम्बो पर बिना पोल बदले बंचकेविल बदल दी गयी। विभाग द्वारा सही ढंग से इन खंभों की मरम्मत भी नहीं की गयी जिसके चलते अचानक एलटी लाइन का खंभा नीचे गिर गया। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। यह तो गनीमत रही कि कि जब खंभा गिरा तो उस समय वहां कोई नहीं था, जिससे किसी के चोट नहीं आई है। वहीं सामाजिक संगठन जुल्म के खिलापफ आवाज के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह का कहना है कि उक्त घटना के समय विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ व अधिशासी अभियंता अभिषेक सिंह सहित उच्च अधिकारियों को पफोन से सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता लोगों की जान के प्रति लापरवाही बरत रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार की योजना के तहत जिलेभर में सभी पोलों को बदले जाने का अभियान है, लेकिन पुराने पोलों पर ही बंच केवल बदलने से सापफ है कि कहीं न कहीं भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होने कहा है कि लाला का नगला व नगला तुंदला सहित कई मासूमों की जान गयी है, अभी तक उनको मुआवजा भी नहीं मिला है, जिससे सापफ प्रतीत होता है बड़े पैमाने पर विद्युत विभाग भ्रष्टाचार कर रहा है। उन्होंने जल्द ही संगठन के माध्यम से जिलाधिकारी से मुलाकात कर जाँच कराने की मांग करेंगे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :