Visitors have accessed this post 76 times.
पुरदिल नगर सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय *प्रारंभिक शिक्षा वर्ग* का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन *विभाग प्रचारक गोविन्द जी* ने किया। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ग से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयंसेवक अपने क्षेत्र में जाकर संस्कारित और संगठित समाज का निर्माण करने की भूमिका का निर्वहन करें। दूसरे दिन *जिला प्रचारक रवि जी* ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के समापन पर *विभाग कार्यवाह योगेश कुमार जी* ने कहा इस प्रकार के प्रशिक्षण से कार्यकर्त्ता में शारीरिक विकास के साथ बौद्धिक विकास भी होता है जिससे कार्यकर्त्ता समाज के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधि में सक्रिय भूमिका निभा सकता है उक्त प्रशिक्षण वर्ग में *बौद्धिक* सत्र के अलावा *दण्ड युद्ध, नियुद्ध ,योगासन, सूर्यनमस्कार, समता व खेल* आदि का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त अवसर पर *जिला शारीरिक प्रमुख राजीव जी*, नगर कार्यवाह अंकुश माहेश्वरी, नगर कार्यवाह सिकंराराव अवधेश जी, प्रचारक तुलसीदास जी, प्रधानाचार्य हरीशंकर शर्मा जी , दान सहाय जी,आशीष जी , राजवीर शर्मा जी, शिशुपाल जी, राकेश जी, हरपाल जी, आदि उपस्थित रहे।
INPUT – PUSHPKANT SHARMA
यह भी देखें :