Visitors have accessed this post 19 times.

सादाबाद : स्थित St. V.M.D.S. Public school सुभाष गली सादाबाद में जिन बच्चों ने संत श्री श्री 1008 श्री वनमालीदास शास्त्री जी महाराज की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया था उन्हें विद्यालय की मैनेजमेंट कमेटी की तरफ से देवेंद्र गोयल के द्वारा बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर पिता और बेटी के रिश्ते पर धमाकेदार प्रस्तुति देने वाले बच्चे राधिका, साक्षी ,प्रतिभा ,काव्या, लकी शर्मा आदि को हमारे विद्यालय की सम्मानित अध्यापिका स्वाति गर्ग तथा तृप्ति गोयल के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया था उन्हें विद्यालय में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राधा रमन अग्रवाल ,लक्ष्मी नारायण बंसल, त्रिलोकचंद गोयल के द्वारा उन्हें पुरस्कृत तथा सम्मानित किया गया । मां और बच्चों के रिश्ते पर विद्यालय के तन्वी वार्ष्णेय ,अनाबिया ,कनिष्का आदि ने जो मार्मिक प्रस्तुति दी उस पर विद्यालय के सम्मानित अध्यापक प्रवीण चौधरी तथा पवन चौधरी जी ने बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। गुरु जी की पुण्यतिथि पर बच्चों ने भक्त और भगवान के बीच जो पवित्र रिश्ता हैं इस पवित्र रिश्ते पर एक कोतूहल पैदा करने वाली प्रस्तुति देकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया था इन बच्चों को विद्यालय की अध्यापिका पारुल वर्मा तथा राबिया खान के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक बहुत ही मार्मिक प्रस्तुति बेटियां जिन्हें तनिष्का, पल्लवी, हनी, प्राची आदि के द्वारा प्रस्तुत किया गया था उन्हें विद्यालय की सम्मानित अध्यापक अध्यापिकाओं श्री अनुज गौतम, श्री अरुण गौतम ललित रावत ,रीना शर्मा, प्रिया अग्रवाल ने इन्हें सम्मानित किया, और बच्चों के आगामी भविष्य के लिए शुभ आशीर्वाद दिया। जिन बच्चों ने चंदा ने पूछा तारों से नमक प्रस्तुति दी उन्हें विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं दीपेश चौधरी, दीपमाला मैम,नंदिनी मैम, आभा शर्मा, कौशल मैम फौजदार के द्वारा सम्मानित कर पुरुस्कृत किया गया। ‘Love with God’ नामक प्रस्तुति देने वाले बच्चों नव्या, माहीनूर, आरिफा, तन्वी आदि को विद्यालय के सम्मानित और सभी अध्यापकों में लोकप्रिय फरमान अली तथा नेहा जैन के द्वारा बच्चों को पुरुस्कृत किया गया ।और इन बच्चों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र गोयल द्वारा सभी पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। और उनके आगामी भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं का जो योगदान रहा इसके लिए प्रबंधक ने सभी का आभार जताया।

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें :