Visitors have accessed this post 21 times.

सिकंदराराऊ : अखिल भारतवर्षी य यादव महासभा उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट का पूर्व प्रदेश सचिव हरपाल सिंह यादव व प्रदेश सचिव महेश यादव संघर्षी के नेतृत्व में चौधरी फर्नीचर हाउस कासगंज रोड पर प्रथम बार पधारने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर राधे राधे का पटका पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया समारोह की अध्यक्षता बृजेश यादव ने व संचालन समीर यादव एडवोकेट ने किया।
स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए अशोक यादव एडवोकेट ने कहा कि समाज को संगठित होकर चलने की आवश्यकता है । महासभा का गठन अति शीघ्र गांव स्तर तक किया जाएगा अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का गौरवशाली इतिहास रहा है। हम सभी ने मिलकर आगे बढाने का प्रयास किया है और आगे भी करते रहेंगे, उन्होंने अपील की कि समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा की ओर जाने के लिए जागरुक किया जाये। समारोह में नगेन्द्र रिंकू यादव, राममोहन यादव एडवोकेट, श्रीनिवास यादव, विनोद यादव, सत्यवीर सिंह यादव एडवोकेट, रामखिलाडी यादव पूर्व जिलाध्यक्ष,सुनहरी लाल यादव प्रधान अगसौली, डाँ. प्रमोद यादव, उपेन्द्र यादव, राहुल यादव, अजय यादव, मृदुल यादव एडवोकेट, संजीव यादव, राकेश यादव, सुधीर यादव आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :