Visitors have accessed this post 19 times.

हाथरस : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडेय ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे, सशस्त्र बलो की तैनाती, अग्निशमन उपकरणों आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया, जो कि संचालित पाये गये। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में डबल लॉक सिस्टम को खुलवाकर विधान सभावार रखी ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की यथास्थिति की जाँच की। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण पंजिका पर हस्ताक्षर किये। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बसंत अगवाल, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन राजबहादुर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रशासनिक कार्य प्रमुख सुनील वर्मा (एड.), समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय सिकरवार, बीएसपी से राजकपूर, सीपीआई से राजेन्द्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

 

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें: