Visitors have accessed this post 106 times.

हाथरस : जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हाथरस की छात्रा कु० साधना वार्ष्णेय तथा कु० वंदना वार्ष्णेय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी होकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कु० साधना वार्ष्णेय ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तथा एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान तथा कु० वंदना वार्ष्णेय ने एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तथा भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनो विजयी छात्राओं को श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोकभवन कलेक्ट्रेट में हाथरस सदर विधायिका श्रीमती अंजुला माहौर तथा जिलाधिकारी महोदय श्री राहुल पाण्डेय द्वारा प्रमाणपत्र तथा पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही साथ पुरस्कार धनराशि रुपए कुल 22500/ का चेक भी प्रदान किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० सुषमा यादव ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं को शुभाशीष प्रदान कर उन्हे भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर विजयी छात्राओं ने काका हाथरसी कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ० मधु तथा समिति सदस्य कु० नेहा यादव, कु० प्रियंका सरोज, डॉ० रेनू सिंह तथा कु० रेशमा यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनकी प्रेरणा तथा मार्गदर्शन से ही उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। इस अवसर पर प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी डॉ० शशि कपूर, पी सी बागला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० महावीर छोंकर, श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हाथरस प्राचार्या प्रो० सुषमा यादव तथा जनपद के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें :