Visitors have accessed this post 63 times.

हसायन : कोतवाली क्षेत्र के गांव अंडोली गमी में आए रिश्तेदारों के दाह संस्कार के बाद वापस जाते समय हसायन सिकंदरा राऊ मार्ग पर श्यामपुर माता के पास पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें एक व्यक्ति को कई लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन में भर्ती कराया गया। हालत खराब होने के बाद जिसे हाथरस गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है।
हसायन क्षेत्र के गांव अंडोली में हर प्रसाद पूर्व फौजी की पत्नी श्यामा देवी का बुधवार को देहावसान लंबी बीमारी के बाद हो गया था। जिनके दाह संस्कार में बृहस्पतिवार को दोपहर किया गया ।इसमें सभी जगह से रिश्तेदार दाह संस्कार के बाद सभी वापस जा रहे थे। तो दिल्ली से आए एक युवक राजू उम्र करीब 42 वर्ष को एटा से आए कुछ लोगों से पुरानी रंजिश को लेकर कहा सुनी हो गई। जो वापस जाते समय हसायन सिकंदराऊ मार्ग पर श्यामपुर वाली माता के पास राजू नामक युवक को एटा से आए लोगों द्वारा मारपीट कर काफी गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर अन्य रिश्तेदारों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत चिंताजनक होने पर बांगला अस्पताल रेफर किया गया है। जिसकी गंभीर चोट लगने से हुई मृत्यु डॉक्टर ने जिसे मृत्यु घोषित कर दिया जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में गई जुट गई है।

INPUT – YATENDRA PRATAP 

यह भी देखें :