Visitors have accessed this post 21 times.
सादाबाद : तहसील के गांव वेदई में 4 साल की मासूम बच्ची की पोखर में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। पोखर घर के नजदीक ही थी। उसकी मां बकरियों के लिए चार इकट्ठा कर रही थी।
ग्राम वेदई निवासी दुर्गेश की चार वर्षीय बेटी नंदिनी अपने घर के निकट ही खेल रही थी । उसकी मां बकरियों के लिए पास में ही चारा इकट्ठा कर रही थी। घर के निकट ही पोखर स्थित है। नंदिनी कब फिसल कर पोखर गिर गई किसी को पता नहीं चला। काफी देर तक जब नंदिनी घर पर नहीं आई तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और वह उसे तलाश करने लगे। परिजनों ने उसे कई स्थान पर तलाश किया , नहीं मिलने पर उन्होंने बच्ची को पोखर में तलाश किया। पोखर में परिजनों को बच्ची मिल गई। आनन-फानन में वह बच्ची को लेकर सीएचसी सादाबाद लेकर गए ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। नंदनी अपनी दादी की काफी दुलारी थी।
INPUT – RANJIT KUMAR
यह भी देखें :