Visitors have accessed this post 11 times.

पुरदिलनगर में भारतीय राजनीति के युगपुरुष एवं करोडो कार्यकर्ताओ के प्रेरणास्रोत पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वी जयंती पर ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मण्डल पुरदिलनगर में सुशासन यात्रा भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सचिन दीक्षित की अध्यक्षता में निकाली गई जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षकांत कुशवाह मौजूद रहे।
यह सुशासन यात्रा पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी पुरदिलनगर हसायन मार्ग पर निकाली गई इस यात्राके समापन पर एक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे मण्डल अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने उनकी कविता गा कर उन्हें याद किया बाधाएं आती हैं आएं घिरें प्रलय की घोर घटाएं
पांवों के नीचे अंगारे
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं निज हाथों में हंसते-हंसते आग लगाकर जलना होगा
कदम मिलाकर चलना होगा।
मुख्य बाजार स्थित भाजपा नेता सुरेश चन्द्र के केम्प कार्यालय पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर चेयरमेन हर्षकांत कुशवाह, सचिन दीक्षित, संतोष पथोर, हरीश गोयल, मनोज कुशवाह, हरप्रसाद बघेल, आंनद गोला, सचिन पथोर, रवि कुशवाह, , संजीव कुमार, शशि भारद्वाज, रोबिन पथोर, उमेश कुशवाह, धर्मेंद्र सिंह, कृष्णकांत कुशवाह अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
INPUT – PUSHPKANT SHARMA
यह भी देखें :