Visitors have accessed this post 8 times.
हाथरस : ब्रज के विरक्त संत रमेश बाबा महाराज का जन्मदिन व ब्रज बरसाना यात्रा मंडल का वार्षिकोत्सव संयुक्त रूप से हर्ष और आनंद के साथ मनाया गया। उत्सव द्वय का आरंभ मंगला आरती के साथ प्रभात फेरी भ्रमण से हुआ। फिर बसों द्वारा श्रद्धालुओं ने ब्रज धाम बरसाना के लिए प्रस्थान किया। बरसाने में पहुंच कर माताजी गौशाला में रासबिहारी गोपाल के छप्पन भोग प्रसादी लगाई और ब्रज वसुंधरा के विरक्त संत श्री रमेश बाबा महाराज को अवतरण दिवस पर जम कर बधाई गायन सुनाया। श्री रासलीला अभिनय का भी भक्तों ने नेत्र लाभ प्राप्त कर अपने जीवन का पुण्य लाभ दिलाया। भक्ति गायन और बाध्ययंत्रों के संगम से उत्पन्न भक्ति रस में भी ब्रजद्वारा के भक्तों ने जम कर स्नान किया। इसके बाद संत प्रसादी व ग्वाल वाल प्रसादी के बाद स्वयं प्रसादी ग्रहण की। तत्पश्चात गहवरवन भ्रमण कर लाडली लाल की परिक्रमा लगाई। जिस में राधारस मंदिर, मोर कुटी, दानबिहारी लाल, कुशल बिहारी, नृत्यगोपाल, हंस गोपाल, लाडली लाल, सुदामा मंदिर, अष्ठ सखी मंदिर, शनिदेव मंदिर, रघुनाथ मंदिर, सांकरी खोर होते हुए परिक्रमा पूर्ण कर बजद्वार हाथरस को पुनः वापसी की। उत्सव में प्रदीप अग्रवाल, जितेंद्र वाष्र्णेय, विकास अग्रवाल, आशीश जैन, अशोक अग्रवाल, यामिनी वाष्र्णेय, नितिन वाष्र्णेय, स्टेनो अशोक अग्रवाल, राजेश दीक्षित, मधुबाला शर्मा, योगेंद्र मोहन शर्मा, अमित गोयल, लक्ष्मी नारायण वाष्र्णेय, मनोज वाष्र्णेय आदि दर्शनों भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कर जीवन लाम प्राप्त किया।
INPUT BUERO REPORT