Visitors have accessed this post 11 times.
हाथरस : प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में सोमवार को बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। रविवार को दिन में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, अलीगढ, हाथरस, मैनपुरी आदि जिलों के साथ ही मंगलवार को बुंदेलखंड के इलाके में हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं। कहीं-कहीं यह बारिश ज्यादा भी हो सकती है। मंगलवार से प्रदेश में पुरवाई के असर से तात्कालिक तौर पर रात के पारे में उछाल देखने को मिलेगा। 28 दिसंबर के बाद सर्दी में बढ़ोतरी होगी। सिदम्बर के अंतिम सप्ताह में ठंड व तेज हवाओं ने दस्तक दे दी है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी अलगे दो-तीन दिन बरसात होने का अर्लट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वत्तर की ओर से चली रही तेज हवाओं और असमान में छा रहे बादलों के अनुमानित के आधार पर प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात का अर्लट जारी किया है। वही सोमवार को सुबह से ही सूर्यदेव के दर्शन न होने लोगों ने अधिक ठंड मेहसूस की। इधर, बाजारों में भी गर्म कपड़ों को लेकर महिला पुरूप खरीददारी करते दिखे। लेकिन सोमवार को शाम होते ही गर्म पदार्थ जैसे मूगफाली, अंडा, बादाम, सहित अन्य सामान वैचने वाली पर अच्छी खासी भीड़ देखी गई।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: