Visitors have accessed this post 18 times.
सिकंदराराऊ : ब्राह्मणपुरी स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड वाले स्कूल में जनपद जनक, उत्तरप्रदेश की राजनीति के धुरंधर पूर्व ऊर्जा, परिवहन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री स्व० रामवीर उपाध्याय की 68वीं जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर श्री उपाध्याय की चित्र पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें भाविनी श्रद्धांजलि दी गई और जनपद के विकास में उनके योगदान की सराहना की गई।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी, मनोज उपाध्याय, श्रीकृष्ण दीक्षित, राजीव चतुर्वेदी शरद शर्मा , केके शर्मा , प्रांजल चतुर्वेदी, शिवम दीक्षित , उत्कर्षवर्ती पाठक, विशाल पचौरी, शिवम , अनन्तदेव चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :