Visitors have accessed this post 10 times.
हाथरस : पार्लियामेंट में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर अभद्रता पूर्वक जो टिप्पणी की गयी है वो गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहब के प्रति क्षीण मानसिकता को दर्शाती है, गृहमंत्री के ब्यान को लेकर पूरे देश में बाबा साहब के अनुयायियों में भारी रोष व्याप्त है। वहीं सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संगठनों सहित अधिवक्ता समाज भी गृहमंत्री की टिप्पणी की घोर निंदा करता है। साथ ही साथ राष्ट्रपति से गृह मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग करता है। वहीं प्रधानमंत्री की गृह मंत्री की टिप्पणी पर चुप्पी गृह मंत्री का समर्थन है देश के प्रधानमंत्री बाबा साहब का अपमान करने वाले गृह मंत्री को अपनी सरकार से बाहर नहीं करते हैं तो ये साफ माना जायेगा कि ये टिप्पणी प्रधानमंत्री के ही इशारे पर ही की गयी है। इस मौके पर शनिवार कों हाथरस जिला एवं सत्र न्यायालय पर अधिवक्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से अमित शाह का पुतला फूंका गया। इस मौके पर ब्रजमोहन राही, लल्लन बाबू एडवोकेट, बाल किशन यादव एडवोकेट, जालिम सिंह एडवोकेट, लाखन सिंह एडवोकेट, रामब्रज, योगेश कुमार ओके, सुरेश चन्द्र निराला, जगदीश प्रसाद, रामप्रकाश, राजपाल पुनिया एडवोकेट, कृष्ण वीर राना एडवोकेट, रविन्द्र सिंह एडवोकेट, वकील सिंह एडवोकेट, कोमल सिंह, दुष्यंत चौधरी, सचिन कुमार, देवेन्द्र कुमार, अजय बाबू एडवोकेट, एनडी शास्त्री एडवोकेट, अर्जुन सिंह एडवोकेट, ओमप्रकाश एडवोकेट, संजय कुमार एडवोकेट, राजेश एडवोकेट, जितेंद्र एडवोकेट, नाहर सिंह एडवोकेट, रमेश चंद्र मित्रा एडवोकेट, पंचाराम एडवोकेट आदि शामिल रहे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :