Visitors have accessed this post 15 times.
सिकंदराराऊ : प्राइमरी विद्यालय कासिमपुर विकास क्षेत्र सिकंदराराऊ की छात्रा ऊषा कुमारी पुत्री महेंद्र सिंह निवासी कासिमपुर ने विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है । प्रायः लोगों की धारणा होती है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बढ़िया नहीं होती। ऊषा ने सिद्ध कर दिया है कि सरकारी स्कूलों में पढ़कर भी सफलता अर्जित की जा सकती है। परीक्षा उत्तीर्ण करने पर क्षेत्र के सभ्रांत लोगों ने स्कूल में कार्यरत समस्त अध्यापकों एवं छात्र ऊषा कुमारी को सम्मानित किया और आशा व्यक्ति की कि आगे भी इसी प्रकार विद्यालय में अच्छी शिक्षा मिलती रहेगी।
सम्मान करने वालों में योगेंद्र राजपूत भाजपा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, मनोज कुमार , योगेश कुमार, अखिलेश कुमार , डॉ भगवान सिंह, मनीष कुमार , विजयपाल, ठाकुरदास, भगवान स्वरूप, दुर्गपाल सिंह, राजेंद्र, जयपाल सिंह नेताजी आदि मौजूद रहे।
सम्मान करने वालों में योगेंद्र राजपूत भाजपा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, मनोज कुमार , योगेश कुमार, अखिलेश कुमार , डॉ भगवान सिंह, मनीष कुमार , विजयपाल, ठाकुरदास, भगवान स्वरूप, दुर्गपाल सिंह, राजेंद्र, जयपाल सिंह नेताजी आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:
Reply
Copy Selected Text
Pin
Forward
Select
Report
Delete