Visitors have accessed this post 26 times.
सिकंदराराऊ : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगी ट्रामा सेंटर के शिलान्यास की पट्टिका कुछ दिन पूर्व गायब हो गई थी । पूर्व एमएलसी डा राकेश सिंह राना के समर्थकों द्वारा जमकर विरोध किया गया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। बुधवार को चिकित्साधिकारी ने उक्त शिलान्यास पट्टिका को मूल स्थान पर ही स्थापित करा दिया ।
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ट्रॉमा सेंटर का निर्माण पूर्व एमएलसी डा राकेश सिंह राना के अथक प्रयास से 157.80 लाख की लागत से कराया गया था । जिसका शिलान्यास पूर्व एम एल सी डा राकेश सिंह राना ने किया था। कुछ दिन पूर्व उक्त स्थान पर लगी शिलान्यास पट्टिका गायब हो गई । जिसका जमकर विरोध किया गया । बुधवार को चिकित्साधिकारी डा आर के वर्मा द्वारा पुनः उक्त स्थान पर उक्त शिलान्यास पट्टिका को स्थापित करा दिया गया । इस संबंध में चिकित्साधिकारी डॉ आर के वर्मा ने बताया कि विगत दिनों हुई भारी वर्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ट्रॉमा सेंटर परिसर में जलभराव हो गया था । जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में जिस दीवार पर लगी शिलान्यास पट्टिका क्षतिग्रस्त हो गई थी । पट्टिका को सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया था। अब पुनः उक्त स्थान पर शिलान्यास पट्टिका को स्थापित करा दिया गया है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :