Visitors have accessed this post 80 times.

हाथरस : सर्दी बढते अब कोहरे ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। ऐसे में सुबह शाम तेजओं के साथ ग्रामीण इलाकों पर कोहरे की चादर देखने को मिली। वही जिला प्रशासन ने शहर में जगह-जगह अलाव के साथ-साथ रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है। ऐसे में सड़कों पर चलने वाले वाहनों के लिये भी पुलिस द्वारा रिफ्लैक्टर लगवाये जा रहे है। और सड़कों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों के लिये संकेत वोर्ड के साथ वाहन चालकों की चैकिंग भी की जा रही है। इधर आने वाले समय में घना कोहरा होने के संकेत मिल रहे है लोगों का मनना है कि इस बार हर वर्ष के अधिक ठंड व कोहरा देखने को मिलेगा लेकिन अभी तो दिसम्बर माह का तीसरा सप्ताह चल रहा है, लेकिन आने वाले दिनों पर सूर्यदेव के दर्शन करने के लिये लोग देखेगें।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :