Visitors have accessed this post 18 times.
सिकंदराराऊ : मंगलवार को बार एसोसिएशन कार्यालय में प्रत्याशियों के आवेदन प्राप्त किये गए जिसमें 17 आवेदन प्राप्त किये गए । सुरेश चंद्र कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर निर्विरोध चुने गए । सिकंदराराऊ में बार एसोसिएशन का चुनाव 24 दिसम्बर को सम्पन्न होना है। जिसको लेकर मंगलवार को अंतिम दिन तक प्रत्याशियों ने आवेदन चुनाव अधिकारी को दिए । चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए महेश चंद्र, डीके सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रविंद्र कुमार, शिवकुमार सक्सेना और कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम पद पर विकास पांडे, राधेश्याम यादव और सचिव पद पर राजेश बघेल, देवकांत कौशिक और सह सचिव प्रथम पद पर दिनेश कुमार बघेल, समीर और सह सचिव द्वितीय पद पर विजय उपाध्याय, राजीव यादव और सह सचिव तृतीय पद पर तौकीर अहमद, राम मोहन यादव और कोषाध्यक्ष पद पर समाज प्रिय रत्न, विजेंद्र सिंह बघेल के आवेदन प्राप्त किये गए हैं और कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर सुरेश चंद्र निर्विरोध चुने गए हैं |
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :