Visitors have accessed this post 100 times.
हाथरस : जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह के नेतृत्व एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के निर्देशन में कलवारी रोड स्थित गणपति इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर तैयार की जा रही अरहर की दाल का नमूना संदेह के आधार पर जांच के लिये लिया गया। वही मेहरा एग्रो फूड के यहां निरीक्षण कार्यवाही की गई। वहां पर भी अचार निर्माण में प्रयोग हो रहे एसिटिक एसिड का नमूना संदेह के आधार पर जांच के लिये लिया गया। मौके पर प्रयोग के लिये रखे 11 ड्रम एसिटिक एसिड मात्रा लगभग 548 किलोगाम को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। दोनों नमूने जांच के लिये खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :