हाथरस : राज्यवित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने 235 मीटर सड़क मस्जिद वाले चौराहे से चामड़ गेट की चौराहे तक तथा वार्ड नंबर 32 में घंटाघर से घास की मंडी चौराहा आगरा रोड तक 210 मीटर बन रही सीसी सड़क का औचक निरीक्षण किया गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने . कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा सड़क न बनने से उनको होने वाली परेशानियों से उन्हें अवगत कराया गया था तथा उनके द्वारा राज्यवित्त की बैठक में इसे पास करवा कर सडक निर्माण कराया गया। इससे स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर अविनाश, नरेश प्रधान, रवि, शिव कुमार, संजय, राजेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, आदि मौजूद रहे।