Visitors have accessed this post 22 times.

हाथरस : निस्वार्थ सेवा संस्थान ने समाजसेवा की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए सर्दियों के मौसम में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम का आयोजन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया, जहां ठंड से परेशान गरीब और बेसहारा लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

संस्थान के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में उन लोगों को राहत पहुंचाना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और सर्दी से बचाव के लिए जरूरी संसाधन नहीं जुटा सकते। उन्होंने कहा कि संस्थान हर साल इस तरह के सेवा कार्य करता है और समाज के हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

कंबल वितरण संस्था द्वारा रात 10:00 बजे से 1:00 तक किया गया क्योंकि इसी सही समय जो असल में जरूरतमंद है उसी को कंबल मिलेगा | कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सदस्यों ने स्वयं चार टीम बनाकर शहर के विभिन्न स्थानों पे जरूरतमंदों के बीच जाकर कंबल वितरित किए और उनकी समस्याएं सुनीं।साथ ही जरूरतमंदों को ऊर्जा और पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से मूंगफली और गुड़ का वितरण भी किया गया |

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}
कई बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने इस सहायता के लिए निस्वार्थ सेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, रवीन्द्र सिंह, निश्कर्ष गर्ग , सुनील कुमार , सौरभ शर्मा, सुभाष उपाध्याय, संदीप गोयल , विशाल सोनी, स्वदेश वार्ष्णेय ,आशीष अग्रवाल ,अमित गुलाटी आदि उपस्थित रहे ।