Visitors have accessed this post 19 times.

हाथरस : महोत्सव के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने हाथरस महोत्सव को भव्य एवं आकर्षक रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताओं के साथ ही अन्य कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न प्रकार के लगाये जाने स्टॉलों के साथ-साथ प्रस्तावित व्यय व तिथि निर्धारण के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को पिछले वर्ष आयोजित हाथरस महोत्सव का ले-आउट तथा पूर्व में महोत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा लगाये गये विभिन्न प्रकार के स्टॉलों, विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे कि आयोजित किये जाने वाले हाथरस महोत्सव को भव्य एवं आकर्षक बनाया जा सके। उन्होने आगामी महोत्सव में ऐसे कार्यक्रमों का समायोजन करने के निर्देश दिए, जिसमें हर आयु वर्ग के व्यक्ति के लिये आकर्षक का केन्द्र हो। हाथरस महोत्सव में थीम निर्धारण के साथ-साथ व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे कि अधिक से अधिक जनपदवासी महोत्सव का आनंद ले सकें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपयुक्त उद्योग, जिला स्पोर्ट्स अधिकारी, आबकारी अधिकारी, एलडीएम, जिला पंचायतराज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें: