Visitors have accessed this post 52 times.

सिकंदराराऊ : भाजपा के प्राथमिक सदस्यता अभियान के सम्पन्न होने के बाद अब भाजपा का संगठन पर्व के तहत बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय नेतृत्व का चुनाव होना है । जिसमे बूथ गठन कार्यक्रम पूर्ण हो चुका है। इसके बाद अब मंडल स्तर पर मण्डल अध्यक्ष चुनाव होने हैं। इसके लिए जिला नेतृत्व ने हर मंडल पर एक एक चुनाव अधिकारी लगाए हैं । मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर यहां के चुनाव अधिकारी संतराज संत जिला उपाध्यक्ष भाजपा सिकंदराराऊ आये और वार्ष्णेय धर्मशाला रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए सभी पदाधिकारी बंधुओं से परिचर्चा की और अध्यक्ष पद हेतु आवेदन प्राप्त किये और चुनाव अधिकारी ने अपनी कार्यबाही पूर्ण की। सभी प्राप्त आवेदनों पर प्रदेश नेतृत्व संज्ञान लेकर मंडल अध्यक्षों की घोषणा करेगा।
परिचर्चा में सुनील गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, पंकज गुप्ता जिलाकोषाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह पुंढीर मण्डल प्रभारी, मुकुल कुमार गुप्ता मण्डल अध्यक्ष, विजय भारत कुलश्रेष्ठ पूर्व चैयरमेन, गिरीश मोहन गुप्ता पूर्व चैयरमेन, सेक्रेटरी सिंह यादब, सूरज वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, बृजमोहन गुप्ता, राजेन्द्र माहेश्वरी, कमल नयन वार्ष्णेय, नीरज वैश्य, राधेकान्त सक्सेना, विशालराज चौहान, लोकेश जादौन, जितेन्द्र वार्ष्णेय पिंटू, निर्मल दास, देवेंद्र सविता, प्रिंस ठाकुर राज वार्ष्णेय, विवेक कुमार, बंटी कश्यप आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें: