हाथरस : वरिष्ठ कोषाधिकारी सतीश कुमार ने अवगत कराया है कि शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं उनके निराकरण हेतु 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से विकास भवन, हाथरस में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जा रहा है। पेंशनर्स दिवस में पेंशनरों की ऐसी समस्याऐं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाना है, की सुनवाई की जायेगी।