Visitors have accessed this post 13 times.

हाथरस : सर्दी आते ही महंगाई बढ़ी गुड़, मूंगफली, अंडे और हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। अंडे की कीमत 205 रुपये प्रति क्रेट तक पहुंच गई है। लहसुन 450-500 रुपये किलो हो गया है। सर्दी की दस्तक के साथ ही मंहगाई का बाजार भी गर्म हो चुका है। दुकानों में गुड़ और बाजरा प्रमुखता से स्थान पा रहे हैं। मूंगफली के फड़ पूरे शहर में लगे हुए हैं। अंडे की ठेलों की संख्या में वृद्धि हो चुकी है। सब्जी मंडी में वैराइटी में बड़ा बदलाव होने लगा है। नए आलू की मंडी में दस्तक हो चुकी है। हाल के दिनों में लगभग सभी सामान के दाम बढ़ गए हैं। यहां तक कि चाय और कॉफी तक के रेट बढ़ा दिए गए हैं। शरीर को गर्म रखने के लिए पुराने लोग केसर, लौंग, जावित्री, तेजपत्ता, काली मिर्च, सोंठ, बड़ी इलाइची और मेवों के प्रयोग की सलाह देते हैं। अधिकतर मेवे व्यक्ति को शारीरिक के साथ ही मानसिक गर्मी प्रदान करते हैं। कुछ ऐसे उत्पाद भी हैं जो खून को पतला करते हैं। ऐसे लगभग सभी उत्पाद इस बार महंगे हैं। इनमें पांच से दस फीसदी तक की वृद्धि हुई है। बात करें मूंगफली तो वह भी 120 प्रतिकिलो बिक रही हैं। बल्व उगला अंडा 10 रूपये का एक विकरा रहा है।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :