Visitors have accessed this post 98 times.
हाथरस : जिला कृषि अधिकारी आर. के. सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राहुल पांडेय के द्वारा किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहसील वार टीम गठित कर बीज की दुकानों पर आकस्मिक छापे की कार्यवाही कराई गई। तहसील हाथरस में उप कृषि निदेशक हंसराज, तहसील सासनी में जिला कृषि अधिकारी आर के सिंह, तहसील सिकंदरा राऊ में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विभाती चतुर्वेदी, तहसील सादाबाद में अपर जिला कृषि अधिकारी राहुल प्रताप सिंह के द्वारा 62 दुकानों पर आकस्मिक छापेमार कार्यवाही कर उर्वरक के 16 नमूना गृहित किए गए, जिन्हे जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा जाएगा। अभिलेख अपूर्ण होने पर 4 उर्वरक विक्रेताओं, गोस्वामी खाद बीज भंडार सासनी, मोनिका फर्टिलाइजर गुहाना सासनी, गुर्वी किसान सेवा केंद्र नगला पतुआ सासनी, जादौन कृषि सेवा केंद्र सादाबाद, को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। किसान भाई डीएपी एन पी के आलू की फसल में ऊपर से नही लगाएं, डीएपी में उपलब्ध फास्फोरस पौधे की जड़ से दूर होने के कारण पौधे उपयोग में नही ला पाते हैं। सभी उर्वरक विक्रेता अपना स्टॉक एवम वितरण रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड पूर्ण रखें।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :