Visitors have accessed this post 32 times.
हाथरस : तहसील समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने विकास खण्ड सासनी के माडल प्राथमिक विद्यालय रूहेरी का निरीक्षण कर अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीटीएम रजिस्टर, निपुण तालिका, शिक्षक डायरी, साप्ताहिक आंकलन ट्रैकर, मिड्डे मील रजिस्टर के साथ विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति और नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जांच कर प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति करायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रधानाचार्य मो० अनीश खॉन से विद्यालय में तैनात स्टाफ तथा पंजीकृत छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी की। जिस पर प्रधानाचाय ने बताया कि विद्यालय में कुल 07 का स्टाफ है, जिसमें से 05 सहायक अध्यापक तथा 02 शिक्षामित्र है। विद्यालय में कुल 145 छात्र, छात्राऐं पंजीकृत हैं। जिसमें से 71 छात्राऐं व 79 छात्र हैं। कक्षा-1 में 18, कक्षा-2 में 26, कक्षा-3 में 34, कक्षा-4 में 32 तथा कक्षा-5 में 35, छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि आज विद्यालय में कुल 102 छात्र, छात्राऐं उपस्थित हैं।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :