Visitors have accessed this post 35 times.
हाथरस : नगरीय क्षेत्रों में कराये जा रहे विकास एवं निमार्ण कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों को कायर्यों को गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में कराये जा रहे विकास, निर्माण कार्यों एवं अन्य परियोजनाओं यथा राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपभोग, स्वीकृत कायों के सापेक्ष प्रगति, अनारम्भ, निविदा, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय योजनांतर्गत आदर्श नगर पंचायत हेतु चयनित कायों, अंत्येष्ठि स्थल, बंधन योजना, कान्हा गौशाला निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन एवं वेस्ट टू कम्पोस्ट यूनिट निर्माण, एम०आर०एफ सेंटर-डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा प्रबंधन, पेयजल की उपलब्धता, प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग के विरूद्ध कृत कार्यवाही, नगर निकायों में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट स्थापना, प्रबंधन, ऑडिट, तालाब सौंदयीकरण तथा स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण की स्थिति के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने अधिकारियों को बढ़ती ठंड में रैन बसेरा एव अलाव जलवाने के निर्देश भी दिये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत, अवर अभियंता, पटल सहायक आदि उपस्थित रहे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :