Visitors have accessed this post 28 times.

हाथरस : जिला कृषि अधिकारी आर.के. सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुशार जिलाधिकारी राहुल पांडेय के द्वारा किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहसील वार टीम गठित कर बीज की दुकानों पर आकस्मिक छापेमारी की कार्यवाही कराई गई।
तहसील हाथरस में उप कृषि निदेशक हंसराज, तहसील सादाबाद में जिला कृषि अधिकारी आर के सिह, तहसील सासनी में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विभाती चतुर्वेदी, तहसील सिकंदरा राऊ में अपर जिला कृषि अधिकारी राहुल प्रताप सिंह के द्वारा 56 दुकानों पर आकस्मिक छापे की कार्यवाही की गई, जिनमें गेंहू बीज के 19 नमूने लिए गए हैं ,जिन्हे जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अभिलेख पूर्ण न होने पर 6 बीज विक्रेताओं लक्ष्मी बीज भंडार सादाबाद, प्रेम बीज भंडार सादाबाद, चौधरी खाद बीज भण्डार ऊघई सादाबाद, मेधांश एग्री इनपुट कैलोरा, आजाद बीज भंडार सिकंदरा राऊ, गुप्ता खाद भंडार लाडपुर को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।
किसान भाइयों से अनुरोध किया गया है कि बीज लेते समय बीज विक्रेता से बीज का बिल अवश्य प्राप्त करें।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :