Visitors have accessed this post 13 times.

हाथरस : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनजीत सिंह द्वारा 04 दिसम्बर से 03 जनवरी, 2025 तक चलने वाले विटामिन ए सम्पूरण अभियान का शुभारम्भ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुगढी पर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान वर्ष में दो बार माह जून एवं दिसम्बर में आयोजित किया जाता है, माह दिसम्बर हेतु जनपद के समस्त वी.एच.एन.डी. सत्रों पर नियमित टीकाकरण कार्यकम के साथ-साथ 9 माह से 5 वर्ष तक के 191824 बच्चों को विटामिन ए की खुराक से भी आच्छादित किया जायेगा। बूथ शुभारम्भ के समय जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के. अग्निहोत्री, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव राय, डा. मधुर कुमार, अर्बन प्रा. स्वा. केन्द्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. स्वाति गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, बलवीर सिंह वर्मा, वी.सी.सी.एम.  दिनेश सिंह, अर्बन हैल्थ कॉर्डिनेटर पुष्पेन्द्र वीर सिंह, फार्मासिस्ट पवन कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें: