Visitors have accessed this post 10 times.
हाथरस : जिलाधिकारी राहुल पांडे और तकनीकी फैसिलिटेटर क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केंद्र लखनऊ के मध्य हसायन गुलाब जल हसायन गुलूकुन्द, हसायन गुलाब रूह का जी०आई० (भौगोलिक उपदर्शन) पंजीयन के लिए एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, प्रतिनिधि क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केंद्र एवं अन्य एफपीओ, एफपीसी उपस्थित रहे। हाथरस के गुलाब उत्पादों का जी०आई० पंजीयन होने से हाथरस के किसानों के गुलाब उत्पादन को वैश्विक पहचान मिलेगी। वर्तमान में हाथरस गुलाब का मुख्य उत्पादक है, जी०आई० पंजीयन से गुलाब उत्पाद निर्यात की अपार संभावनाएं खुल जाएँगी और किसानों की आय में आशातीत वृद्धि होगी ।जी०आई० पंजीयन से गुलाब और प्रसंकृत उत्पादों की उत्पादन प्रक्रिया और गुणवत्ता का परिचय यूरोप अमेरिका तथा पूर्व के देशों कोरिया और जापान को हो जाएगा, जिससे कम प्रयास में एफपीओ, एफपीसी हाथरस के गुलाब उत्पादों का निर्यात कर सकेंगे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: