Visitors have accessed this post 11 times.
हाथरस : लोक निर्माण विभाग, हाथरस में ठेकेदारों ने सभा का आयोजन किया। जिसमें पी.डब्लू.डी. हाथरस ठेकेदार सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश संगठन के आवाह्नन पर बहिष्कार कार्यक्रम को आगे और तेज़ी से जारी रखने की आवश्यकता है। गत 18 नवम्बर 2024 प्रमुख अभियंता लो.नि.वि.के सलाहकार वी. के.सिंह के द्वारा सभी ठेकेदारों लोगों की 6 सूत्री मांगो पर सहमति जताते हुए माँगों को शासन मे प्रेषित किया था। ऐसी स्थिति में एकता को क़ायम रखते हुए भविष्य में अपने कार्य को बचाने के लिए टेंडर्स बहिष्कार कार्यक्रम और संघर्ष को जारी रखा जाएगा। हाथरस के समस्त ठेकेदारों के द्वारा पाँच साल के अनुरक्षण लगाये जाने वाली निविदाओं के विरोध मे व 6 गुना रोयल्टी कटौती के सम्बन्ध व जी.एस.टी. के डिफरेंस के भुगतान एवं डिपोजिट में काटी गई धनराशि के भुगतान सहित कई अन्य समस्याओं पर विचार किया गया। ठेकेदारो के विचारों पर सहमति जताते हुए ठेकेदार एसोशिएशन हाथरस के जनपद अध्यक्ष अनिल राजपूत , वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रभान शर्मा, उपाध्यक्ष राज कुमार पोनियां, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, महामंत्री राजेश सारस्वत, महासचिव चिन्तन पाठक सहित जनपद के सभी ठेकेदारों के द्वारा निविदाओं के बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया। ठेकेदारों का कहना है कि जब तक सभी मांगे नहीं मानी जायेगी। तब तक टैंडरो का बहिष्कार जारी रहेगा और कोई भी ठेकेदार टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लेगा। सभा में जनपद के निम्न ठेकेदारों की उपस्थिति रही। संरक्षक श्री राम कुमार शर्मा, मण्डल अध्यक्ष किशन कुमार सारस्वत, आगरा जनपद ठेकेदार एसोशिएशन के सचिव जय प्रकाश चौधरी, कप्तान सिंह ठेनुआ, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सुरेन्द्र शर्मा, वरुण दीक्षित, प्रवेश यादव, अजय रावत, अनुराग दीक्षित, राहुल कौशिक, दीपक गोस्वामी, हेमंत शर्मा, विमल चौधरी, राम कुमार वर्मा, जितेन्द्र पाराशर, रवि सारस्वत, विनय प्रताप सिंह, प्रवीण सारस्वत, संजीव पांडेय, स्वेतांक पचौरी, राकेश कुमार शर्मा, मृदुल कौशल, गोपाल अग्निहोत्री, विष्णु दीक्षित, सत्यप्रकाश, रवि, मुकेश शर्मा, राजपाल सिंह, विपिन श्रोति, अजीत सिंह, आशीष शर्मा, विकास भारद्वाज, गौरव लवानिया आदि ठेकेदार उपस्थित रहे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: