हाथरस : समाजवादी पार्टी हाथरस विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कमेटी के सदस्य राम नारायण काके सड़क हादसे में मृत किशोरों के परिजनों से मिलने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां उन्होंने किशोरों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की। ज्ञात हो कि जनपद अलीगढ़ के इगलास रोड पर एक सड़क दुर्घटना में अहेरिया समाज के मोटरसाइकिल सवार दो नाबालिग किशोरों की मृत्यु हो गई थी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। राम नारायण काके के साथ पूर्व नगर अध्यक्ष नेहरू वासित राजा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मेंडू के पुत्र मास्टर देवेंद्र बघेल, रिंकू यादव ,राजू खान ,आईपी रावल, सभासद मेंडू पिंटू दिवाकर, अफगान खान, सानू आदि लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस पर किशोरों के परिजनों को सांत्वना दी|