breaking 1

Visitors have accessed this post 8 times.

सिकंदराराऊ : थाना सिकंद्राराऊ के गांव महामई सलावत नगर में एक पक्ष अपनी भूमि पर बाउंड्री करा रहा था, तब गांव के ही कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और मारपीट की, उक्त मामले में कोतवाली सिकंदराराऊ में अभियोग पंजीकृत हुआ है |
शुभम वार्ष्णेय पुत्र श्यामबाबू वार्ष्णेय मोहल्ला दमदमा सिकंदराराऊ ने अभियोग पंजीकृत कराते हुए बताया कि वह 2 दिसंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे अपनी भूमि पर बाउंड्री लगवा रहा था,तभी सर्वेश कुमार पुत्र सोनीराम, हरीश यादव पुत्र सर्वेश कुमार निवासी गांव नगला हरी अन्य अज्ञात चार पांच लोग आ गए और आकर कार्य रुकवा दिया , जब मैंने कार्य रुकवाने का विरोध किया तो मेरे साथ गाली गलौज, व बल का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की और मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी|

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें: