Visitors have accessed this post 78 times.
सिकंदराराऊ : ब्लॉक संसाधन केंद्र सिकंदराराऊ में दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक सिकंदराराऊ व ब्लॉक हसायन के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकंदराराऊ विजय चौहान व खण्ड शिक्षा अधिकारी हसायन लक्ष्मीकांत के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताऐं आयोजित करायी गयीं जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा शेष छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवीन सोमानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकंदराराऊ व हसायन के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार, एआरपी मनोज चौहान, मनोज गौड़, कृष्णकांत कौशिक महामंत्री, आईटी दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, रामजीलाल, दुष्यंत कुमार, मुकेश कुमार, महेश कुमार, आमिर शरीफ, अभिषेक, अशोक, कपिल गौतम, विवेक शर्मा, यादराम तथा अनुदेशक मिथलेश आदि उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :