Visitors have accessed this post 104 times.

सिकंदराराऊ : टीकरी कलां में हो रही भागवत कथा में आचार्य राकेश शर्मा ने श्रृष्टि की रचना के बारे में विस्तार से बताया कि ब्रह्मा जी ने मनु महाराज को पैदा किया। हम सभी मनुष्य मनु महाराज की संतान होने के कारण ही मानव कहलाए जाते हैं ।
कथा मंच पर आचार्य राकेश शर्मा का माल शाल पटका व स्मृति चिन्ह आदि से अधिवक्ता व कवि देवेंद्र दीक्षित शूल व युवा समाजसेवी ममता फार्म हाउस वाले आकाश दीक्षित, अरुण दीक्षित एडवोकेट एवं दुर्वेश पचौरी ने सम्मान किया । सैकड़ों महिला पुरुषों ने कथा का आनंद प्राप्त किया। टीकरी कलां व आसपास के स्त्री पुरुषों के अलावा कथा पंडाल में परीक्षित गिरिराज सिंह पुंडीर, बसंत शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मनोज उपाध्याय खिदिरपुर, पार्थ शर्मा एडवोकेट, हरिश्चंद्र बघेल प्रधान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :