Visitors have accessed this post 10 times.
हाथरस : जिला कृषि अधिकारी आर0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि विकासखण्ड मुरसान के ग्राम लहरा में ग्राम पंचायत कार्यालय पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में उत्तर प्रदेश किसान समृद्धि आयोग के सदस्य रिषी जयसवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने चौपाल में उपस्थित ग्रामवासियों को फैमिली आईडी, घरौनी, फॉर्मर रजिस्ट्रिी, पेंशन योजनाओं एवं पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में बताया।
उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपनी फार्मर रजिस्ट्री बनवाने की अपील की । उन्होंने बताया कि ग्रामवार फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए ग्राम पंचायतवार कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिनमें गांव के सभी कृषक कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक एवं लेखपाल से सम्पर्क कर अपनी फार्मर रजिस्ट्री बनवा सकते हैं।
इस अवसर पर आर.के सिंह, जिला कृषि अधिकारी, अनिल गुप्ता, राजपाल सिंह, प्रेमचन्द ग्राम पंचायत अधिकारी, दीपक सिंह प्रावधिक सहायक, ज्ञानदीप शर्मा नोडल, सहायक विकास अधिकारी, किशन शर्मा, प्रधान पति, शालिनी चौधरी, स्वास्थ्य विभाग, आमीन राशन डीलर, मेघा जैन लेखपाल, संजय शर्मा रोजगार सेवक आदि उपस्थिति रहेे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :